दुःखद ख़बर : उत्तराखंड में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

उत्तराखंड के चंपावत जिले के ललुआपानी-बनलेख रोड पर चमतोला के पास स्विफ्ट एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।



उत्तराखंड : प्रदेश के चंपावत जिले से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बीते शनिवार शाम को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंपावत के ललुआपानी-बनलेख रोड पर चमतोला के पास स्विफ्ट एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार शाम एक स्विफ्ट कार चम्पावत से बनलेख-ललुआपानी सड़क से चमतोला गांव जा रही थी। कार को चमतोला निवासी कृष्णानंद जोशी चला रहे थे। चमतोला से थोड़ा पहले कार अनियंत्रित होकर करीब 200 सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने चम्पावत कोतवाली पुलिस को दी। 


बता दें, इसके बाद मौके पर एसडीएम अनिल अग्रवाल, कोतवाल दिनेश कुमार के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गोविंद बल्लभ 44 साल और देवी दत्त जोशी 55 साल को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है इनमें से एक घायल कृष्णा नन्द आर्मी में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं जिनकी 3 महीने पहले ही शादी हुई है। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। मृतक गोविंद बल्लभ की तीन बेटियां व एक बेटा है तो वही देवी दत्त की 5 बेटी और एक बेटा है।

Post a Comment

0 Comments