उत्तराखंड : भारतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला

भारतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला हो गया है। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत दून के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं।


उत्तराखंड : भारतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला हो गया है। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत दून के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। यहां रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी अब सतर्कता, पीएसी व एटीसी की जिम्मेदारी देखेंगे। 

संयुक्त सचिव ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार को तबादला आदेश जारी किए। देहरादून के एसएसपी बनाए गए योगेंद्र सिंह रावत के स्थान पर एसडीआरएफ में सेनानायक तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र अभिनव कुमार अब प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी देखेंगे। 


पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता व पीएसी नीरू गर्ग को अभिनव कुमार के स्थान पर उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र का प्रभार दिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी अब नीरू गर्ग के स्थान पर सतर्कता व पीएसी का जिम्मा देखेंगे। उन्हें एटीसी का भी प्रभार दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments