20 दिसंबर से कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में होने वाली सेना भर्ती रैली के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने यह जानकारी दी।
कोटद्वार : 20 दिसंबर से कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में होने वाली सेना भर्ती रैली के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को रात्रि 1 बजे के बजाय सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने यह जानकारी दी।
भर्ती होने वाले युवकों के कोविड-19 टेस्ट के लिए लालपानी, दुगड्डा और कोविड सेंटर कौड़िया में प्रबंध किए गए हैं। भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे व अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेना भर्ती के लिए पूर्व में दिए गए रिपोर्टिंग समय रात्रि 1 बजे को बदलकर सुबह 5 बजे कर दिया गया है।
दुगड्डा के चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र बडथ्वाल ने बताया कि भर्ती होने वाली युवकों के कोविड टेस्ट की व्यवस्था दुगड्डा और लालपानी के अस्पताल के साथ ही कोविड केयर सेंटर कौडिया में की गई है।
0 Comments