बड़ी ख़बर : कोटद्वार के गिरासू भवन में मिला कंकाल 30 वर्ष पुराना, ये बात आई सामने

शनिवार को झंडाचौक के समीप गिरासू भवन के एक कमरे में मिला कंकाल मानव का था। चिकित्सकीय जांच में मानव कंकाल की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। 

pauri-garhwal-the-skeleton

फ़ाइल फ़ोटो 

कोटद्वार : शहर कोटद्वार के झंडा चौक पर नजूल भूमि और एनएच के फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश पर हटाने की नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच अतिक्रमण को खुद नहीं हटा रहे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर नगर निगम प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बिल्डिंग में कुछ ऐसा मिला कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

कोटद्वार में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम जारी है, इस दौरान एक बिल्डिंग में कुछ ऐसा मिला कि चारों तरफ हड़कंप मच गया। बता दें शनिवार को झंडाचौक के समीप गिरासू भवन के एक कमरे में मिला कंकाल मानव का था। चिकित्सकीय जांच में मानव कंकाल की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली।

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शहर में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को स्वयं अपने अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नजीबाबाद चौक व झंडा चौक के मध्य एक गिरासू भवन में श्रमिक तोड़फोड़ का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान भवन की दूसरी मंजिल में उन्हें कंकाल नजर आया। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। चिकित्सकीय जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि बरामद कंकाल मानव का है। इस बात की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने कोतवाली में पहुंच मौके से बरामद कपड़ों व अन्य सामान की गहनता से जांच की। साथ ही घटनास्थल का मौका-मुआयना करते हुए कोतवाली पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

तो तीस वर्ष पुराना है शव

कोटद्वार में झंडा चौक के समीप गिरासू भवन के एक कक्ष में बरामद कंकाल के साथ मिले कपड़े करीब तीस वर्ष पुराने हैं। सोमवार को कोतवाली में कपड़ों की जांच करते हुए पुलिस ने एक दर्जी से इन कपड़ों के बारे में जानकारी की। दर्जी ने बताया कि जिस तरीके से कपड़ों में सिलाई की गई है, वह तीस-पैंतीस वर्ष पूर्व हुआ करती थी। यह भी पता चला कि जिस मानव के यह कपड़े हैं, उसकी छाती 36 सेंटीमीटर व कमर की चौड़ाई 28 सेंटीमीटर थी। कंकाल किसी युवक का होने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments