कोटद्वार : आर्मी भर्ती ड्यूटी के दौरान पुलिस के एक जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

कोटद्वार पुलिस के एक जवान ने कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में चल रही आर्मी भर्ती रैली में ड्यूटी के दौरान एक युवक को उसका मोबाइल फोन सकुशल लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।


कोटद्वार : शहर कोटद्वार पुलिस के एक जवान ने कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में चल रही आर्मी भर्ती रैली में ड्यूटी के दौरान एक युवक को उसका मोबाइल फोन सकुशल लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस कर्मी द्वारा जब मोबाइल की पूछताछ की गई तो उक्त मोबाइल को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया। व्यक्ति ने पुलिस कर्मी का आभार व्यक्त करके उनका धन्यवाद किया गया। 

बता दें कि कॉन्स्टेबल चंडी प्रसाद कोतवाली कोटद्वार, जिनकी ड्यूटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़िया कैंप के बाहर काशीरामपुर तल्ला में आर्मी भर्ती रैली में लगी थी। उनको अपनी ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 15000 रूपये थी रास्ते में पड़ा मिला। 

पुलिस कर्मी द्वारा मोबाइल को अपने पास रख लिया गया। इसके बाद मोबाइल के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो उक्त मोबाइल गौतम पुत्र श्री कृष्ण निवासी जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा मोबाइल फोन की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया गया। 

जिसके उपरांत पुलिसकर्मी चंडी प्रसाद द्वारा मोबाइल फोन को गौतम के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद गौतम द्वारा पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त करके धन्यवाद किया गया।

Post a Comment

0 Comments