रामनगर से एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी में उसके ही भाई ने शादी के समय फर्जी कार्ड छपवा कर मजदूरों और असामाजिक तत्वों को बांट दिए, जिससे कि शादी का माहौल खराब हो सके।
दुश्मनी निकालने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। वहीं दुश्मनी निकालने के लिए लोग नए नए तरीके ईजाद करते हैं। बहुत से तरीके ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही भाई से बदला लेने के लिए ऐसा तरीका खोजा जिसके बारे में सुनकर सब लोग हैरान रह गए।
रामनगर से एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी में उसके ही भाई ने शादी के समय फर्जी कार्ड छपवा कर मजदूरों और असामाजिक तत्वों को बांट दिए, जिससे कि शादी का माहौल खराब हो सके। परिवार वालों ने कोरोना के कारण शादी में 80 से 100 लोगों को ही निमंत्रण दिया था। लेकिन दूल्हे के चाचा ने ऐसी साजिश रची कि वहां अफरा-तफरी मच गई। शादी में बहुत से तरह के लोग पहुंच गए।
जब दूल्हे के परिवार के लोगों ने उनसे पूछताछ की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। दूल्हे के चाचा ने अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए शादी के फर्जी कार्ड छपवा कर असामाजिक तत्व और मजदूरों को बांट दिए थे।
0 Comments