कोटद्वार : कोटद्वार स्थित ग्रोथ सेंटर का होगा विस्तार, 25 एकड़ भूमि उद्योगों के लिए की जाएगी विकसित

सिगड्डी ग्रोथ सेंटर कोटद्वार का जल्द ही विस्तार होने वाला है। सिडकुल की ओर से यहां औद्योगिक विकास विभाग को हस्तांतरित 25 एकड़ भूमि को उद्योगों के लिए विकसित किया जाएगा। 


कोटद्वार भाबर में स्थित सिडकुल के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर का जल्द ही विस्तार होने वाला है। सिडकुल की ओर से यहां औद्योगिक विकास विभाग को हस्तांतरित 25 एकड़ भूमि को उद्योगों के लिए विकसित किया जाएगा। जिससे यहां नए उद्योग लगेंगे और औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 

कोटद्वार में भाबर का क्षेत्र मुख्यता खेती किसानी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह इलाका औद्योगिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। यूपी से निकटता, कुशल और अकुशल श्रमिकों की आसानी से उपलब्धता, सुगम आवाजाही समेत कई कारण यहां पर बेहतर औद्योगिक माहौल बनाते हैं। कोटद्वार में भारत सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इकाई संचालित हो रही है। सिताबपुर, बलभद्रपुर और जशोधरपुर में पूर्व से कुछ ग्रोथ सेंटर संचालित थे। राज्य गठन के बाद औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का जिम्मा संभाले सिडकुल ने कोटद्वार भाबर के सिगड्डी में करीब 102 हेक्टेयर भूमि पर ग्रोथ सेंटर विकसित किया, जहां वर्तमान में 128 प्लॉटों में 56 उद्योग चल रहे हैं।

शासन ने अब 25 एकड़ भूमि औद्योगिक विकास विभाग को आवंटित की है। सिडकुल इस भूमि पर प्लॉट विकसित कर उद्यमियों को आवंटित करेगा। सिताबपुर, बलभद्रपुर, जशोधरपुर और सिगड्डी के ये ग्रोथ सेंटर 5000 से अधिक कुशल, अकुशल श्रमिकों और अन्य कर्मियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करते हैं। ग्रोथ सेंटर का विस्तार होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments