उत्तराखंड : STF ने तीन लोगों को सेना के फर्जी कार्ड मामले में किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड की ओर से बुधवार देर रात छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को आर्मी के फर्ज़ी आइकार्ड मामले में गिरफ्तार किया है।


उत्तराखंड : स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड की ओर से बुधवार देर रात छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को आर्मी के फर्ज़ी आइकार्ड मामले में गिरफ्तार किया है। देहरादून में आर्मी के फर्जी कार्ड बनाने का यह नया मामला है। मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। बुधवार देर रात चली कार्रवाई में तीन व्यक्ति व्यक्तियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, एसएसपी (SSP) अजय सिंह ने बताया कि इनपुट गोपनीय सूचना मिली थी कि एक्स आर्मी पर्सनल के फर्ज़ी कार्ड लेकर एक रैकेट चल रहा है। इस पर सौ से ज्यादा लोग विदेश खासकर अफगानिस्तान आदि जगहों पर नौकरी के लिए गए है। स्पेशल टास्क फोर्स ने सैकड़ों में फ़र्ज़ी कार्ड्स और सैन्य अधिकारियों की फ़र्ज़ी मोहरे आदि भी बरामद की। 

बता दें, आर्मी इंटेलिजेंस के साथ पूछताछ की जा रही है। राजधानी में आर्मी के फर्जी कार्ड बनाने का यह एक तरीके का नया मामला है। इसमें बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। पता लगाया जा रहा है कि कार्ड कौन बनाता था और इन कार्डों का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता था।

जमीन दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी आरोपी गिरफ्तार

जमीन दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को देहरादून पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार वर्ष 2018 में केदारपुरम क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। मामले में अनिल अग्रवाल निवासी थर्ड ब्लॉक भंडारी बाग की शिकायत पर रफीक अहमद निवासी राजीव गांधी नगर न्यू मुस्तफाबाद दयालपुर दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

वर्तमान में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए चल रहे अभियान के बीच पुलिस ने पड़ताल की तो उसकी लोकेशन दिल्ली की पाई गई। इस पर पुलिस ने उसे सब्जी मंडी दयालपुर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments