बिग बॉस 14 के विजेता का ऐलान हो गया है। टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक रविवार को रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 14' के ग्रैंड फिनाले की विजेता घोषित की गईं।
मनोरंजन : बिग बॉस 14 के विजेता का ऐलान हो गया है। टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक रविवार को रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 14' के ग्रैंड फिनाले की विजेता घोषित की गईं। इस शो में सिंगर राहुल वैद्य और ऐक्ट्रेस निक्की तंबोली क्रमश: फर्स्ट रनर-अप और सेकेंड रनर-अप रहे। वहीं, 'बिग बॉस 14' के शीर्ष-5 प्रतिभागियों में शामिल राखी सावंत ₹14 लाख की इनामी राशि के साथ फाइनल से बाहर हो गई थीं।
सूत्रों के मुताबिक़ बता दें, यूं तो चार महीने चले इस शो में सभी कंटेस्टेंट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन रुबीना इस शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं। बिग बॉस 14 में उनका सफर काफी दिलचस्प रहा। कभी उन्होंने अपनी भावनाओं से लोगों को रुलाया तो कभी अपनी मस्ती से हंसाने में भी कामयाब रहे।
रुबीना दिलैक सालों से टीवी का मशहूर चेहरा हैं। उनकी फैन फॉलोइंग की संख्या सबसे ज्यादा है। नॉमिनेशन में जब भी रुबीना का नाम आया है उन्हें हमेशा सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। शो की शुरुआत के साथ ही रुबीना ने साफ कर दिया कि वह हर बात बेहद मजबूती से कहने में यकीन करती हैं। कई बार उन्हें इसके लिए डॉमिनेटिंग भी कहा गया लेकिन इससे रुबीना को कोई फर्क नहीं पड़ा।
शो में कई बार रुबीना ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही मुश्किलों का भी जिक्र किया। रुबीना ने बताया कि बिग बॉस में आने से पहले वह और अभिनव तलाक के बारे में सोच रहे थे। घर में रुबीना ने रिश्ते बखूबी निभाए। चाहे अली गोनी के साथ उनका भाई का रिश्ता हो या निक्की तंबोली को अपनी छोटी बहन की तरह समझाना हो। इसके साथ ही उन्हें कोई भी टास्क मिला हो उन्होंने उसे पूरे लगन के साथ पूरा किया।

0 Comments