कोलकाता से उत्तराखंड मुनस्यारी घूमने आई महिला पर्यटक की कोरोना से मौत

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) निवासी उत्तराखंड में मुनस्यारी घूमने आई एक 29 वर्षीय महिला पर्यटक की कोरोना से मौत हो गई है। 108 एंबुलेंस से मुनस्यारी से पिथौरागढ़ लाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। 


उत्तराखंड : कोलकाता (पश्चिम बंगाल) निवासी उत्तराखंड में मुनस्यारी घूमने आई एक 29 वर्षीय महिला पर्यटक की कोरोना से मौत हो गई है। 108 एंबुलेंस से मुनस्यारी से पिथौरागढ़ लाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। महिला का कोरोना नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया। 

मुनस्यारी सीएचसी में तीन दिन तक ओपीडी बंद रहेगी। प्रशासन ने पर्यटक आवास गृह को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। अस्पताल और पर्यटक आवास गृह के सभी कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल कोलकाता निवासी एक 29 वर्षीय महिला को गुरु वार सुबह साढ़े आठ बजे बुखार की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसका मेडिकल चैकअप किया। जांच के दौरान डेंगू के लक्षण नजर आने पर उसकी रक्त की जांच की गई । जिसमें वह पाजिटिव पाई गई। पाजिटिव मिलते ही चिकित्सा टीम ने उपचार प्रारंभ कर दिया।

बता दें, उपचार के दौरान दिन में लगभग डेढ़ बजे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कोरोना संबंधित बीमारी के भी लक्षण नजर आने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया,जिसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई। रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने पर मरीज को अग्रिम उपचार के लिए जिला कोविड केयर सेंंटर पिथौरागढ़ रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस की व्यस्तता के कारण तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। सायं को एंबुलेंस उपलब्ध हुई और पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया।

मुनस्यारी से लगभग 45 किमी दूर क्वीटी पहुंचने पर 108 कर्मी कपिल मेहरा ईएमटी ने अवगत कराया कि मरीज में वाइटल साइन नहीं मिल पा रही है। इस सूचना पर सीएचसी मुनस्यारी के प्रभारी  ने क्वीटी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. राजन मिश्रा को आदेशित किया गया कि मरीज की जांच कर आवश्यक उपचार दिया जाए। डॉ. राजन मिश्रा ने मरीज को देखने के बाद उसे मृत घोषित किया। महिला की मौत 108 चिकित्सा वाहन में ही हो चुकी थी।

Post a Comment

0 Comments