देश में 24 घंटों में आए कोरोना के 14,199 नए मामले, 83 नई मौतें दर्ज

पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 14,199 नए मामले मिलने से सोमवार सुबह तक इसके कुल मामले 1,10,05,850


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 14,199 नए मामले मिलने से सोमवार सुबह तक इसके कुल मामले 1,10,05,850 हो गए जिनमें से 1,06,99,410 मरीज़ रिकवर हो चुके हैं जबकि 1,50,055 सक्रिय मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 83 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना कहर 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है। राज्य के राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6,971 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। 2,417 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं  और 35 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21,00,884 पहुंच गई है। अब तक कुल 19,94,947 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 52,956 है और अब तक कुल 51,788 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली में कोरोना कहर 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  6,37,900 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 2 लोगों की मौत हो गई है और 97 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6,37,900 है और कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 6,25,929 हो गई है। अब तक कुल 10,900 लोगों की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments