COVID-19 : इस राज्य में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान, 28 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज

महाराष्ट्र के जिले पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर, रखते पुणे जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। 


राष्ट्रीय : महाराष्ट्र के जिले पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर, रखते पुणे जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। रविवार को पुणे के डिवीज़नल कमिश्नर सौरभ राव के मुताबिक, ज़िले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सोमवार से रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य की आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं, स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। बकौल अधिकारी, होटल-रेस्टोरेंट्स और बार को रात 11 बजे बंद करना होगा।

जानकारी मुताबिक़,राव ने कहा कि यह निर्णय पालक मंत्री और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। राव ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थान और कक्षाएं, जहां शारीरिक संपर्क होता है, 28 फरवरी तक भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय, जहां प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों का अध्ययन करते हैं, उन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाएं नजदीक हैं।

शनिवार को राज्य में कोरोना के 6,281 नए केस सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से महाराष्ट्र सरकार बेहद सतर्क है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या 20,93,913 तक पहुंचट गई है, जबकि ऐक्टिव केसों की संख्या 48,439 है। अब तक 19,92,530 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा केरल को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है। केरल और महाराष्ट्र में 74% से अधिक सक्रिय मामले हैं। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी दैनिक मामलों में उछाल आया है। 

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी रोज नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। केंद्र ने इन राज्यों को आरटी-पीसीआर परीक्षणों के बढ़ते अनुपात पर ध्यान केंद्रित करके समग्र परीक्षण में सुधार करने के लिए काम करने की सलाह दी है।


Post a Comment

0 Comments