जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने देर रात 500 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर उसे जेल भेज दिया है।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने देर रात 500 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर उसे जेल भेज दिया है। शुक्रवार को एसआई विकसित पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम सिद्धबली बैरियर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान दुगड्डा की ओर से आ रहे एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ।
तलाशी के दौरान पठानपुर, नजीबाबाद निवासी मुकीम पुत्र मसीह उल्लाह के पास से पुलिस को 500 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से चरस बरमद की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
0 Comments