आ गया Pawri Ho Rahi Hai का आर्मी वर्जन, सेना के जवानों ने बनाई पावरी, देखें वीडियो

सोशल मीडिया में ‘पावरी हो रही है’ के धूम मचाने के बाद इस पर न जाने कितने ही जोक्स, मीम्स, वीडियो शेयर किए गए हैं।  इसकी कड़ी में नया वीडियो आया है भारतीय सेना का


इन दिनों सोशल मीडिया पर Pawri वीडियो जमकर वायरल हो रही है। आज हर किसी के जुबां पर और स्टेटस में यही वीडियो औऱ सॉन्ग है। इस वीडियो में पाकिस्तान पेशावर की लड़की वीडियो बनाती है। जिसका नाम है दनानीर मुबीन जो 19 साल की है। वो रातों रात स्टार बन गई हैं। हर किसी की जुबां पर यही शब्द हैं कि ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है- इस डायलॉग के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं।

बता दें, सोशल मीडिया में ‘पावरी हो रही है’ के धूम मचाने के बाद इस पर न जाने कितने ही जोक्स, मीम्स, वीडियो शेयर किए गए हैं।  इसकी कड़ी में नया वीडियो आया है भारतीय सेना का। इस वीडियो में सैनिकों ने जिस अंदाज में pawri ho rahi hai का वर्जन बनाया है, वो काफी दिलचस्प है 

वीडियो में दिखता है कि इंडियन आर्मी के जवान बर्फीले पहाड़ों के बीच पेट्रोलिंग कर रहे हैं। उसी समय जवान पावरी हो रही है पर मजेदार वर्जन शेयर करते हैं इस वर्जन में वो कह रहे हैं, ‘ये हम हैं, ये हमारी गन है और ये हमारी पेट्रोलिंग हो रही है 

ये वीडियो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने भी ट्विटर पर साझा किया है जिसको देखने के बाद सब यूजर को सैनिकों का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है संगीतकार यशराज मुकाते के इस मैशअप ने कुछ ही दिन में इंटरनेट पर आग सी लगा दी हैं उनके इस मैशअप पर हर व्यक्ति अपना वीडियो बना रहा है

देखें वीडियो 

Post a Comment

0 Comments