पौड़ी गढ़वाल में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, आंकड़ा हुआ 52

कोरोना महामारी से एक संक्रमित मरीज़ की मौत हो गई है। पाबौ गांव निवासी उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


पौड़ी गढ़वाल : कोरोना महामारी से एक संक्रमित मरीज़ की मौत हो गई है। पाबौ गांव निवासी उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना महामारी से संक्रमित मरीज़ की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जनपद में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की मौत का आंकड़ा 52 पहुंच गया है।

जानकारी मुताबिक़, विकासखंड पाबौ में पाबौ गांव निवासी एक मरीज़ बीते 18 फरवरी को गांव पहुंचा था। उक्त मरीज़ दुबई के किसी बैंक में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति जनवरी माह के अंत में दुबई से मुबंई लौटा। मुबई में कुछ दिन परिवार के साथ रहने के बाद उक्त मरीज़ अपने गांव पाबौ पहुंचा। तबियत खराब होने पर वह जिला चिकित्सालय पहुंचा, यहां उक्त व्यक्ति का कोरोना सैंपल पाजिटिव आया। 

बता दें, जिस पर जिला चिकित्सालय प्रशासन ने उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित उक्त मरीज़ की मौत हो गई। एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया कि जनपद में अब तक करीब 52 कोविड संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments