उत्तराखंड : IIT रुड़की के दो छात्रों समेत 26 कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

रुड़की के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के दो छात्रों समेत शहर में 24 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं भगवानपुर में भी दो व्यक्तियों में भी संक्रमण मिला है।


उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार के शहर रुड़की के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के दो छात्रों समेत शहर में 24 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं भगवानपुर में भी दो व्यक्तियों में भी संक्रमण मिला है। संक्रमित छात्रों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। वहीं जिन संक्रमित मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा है, उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन किया जा रहा है।

जानकारी मुताबिक़, शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिता भी बढ़ गई है। उधर, कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद कई लोग बचाव के लिए अपनाए जाने वाले नियमों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। कई व्यक्तियों की ओर से न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क लगाया जा रहा है।

उधर, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर के 24 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण मिला है। भगवानपुर में भी कोरोना के दो नए मामले प्रकाश में आए हैं। शहर में जो 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें आइआइटी रुड़की के दो छात्र भी शामिल हैं। 

इसके अलावा रामनगर, अशोक नगर, साकेत, गंगा एन्क्लेव, जादूगर रोड आदि स्थानों से कोरोना के नए मरीज मिले हैं। उधर, कोरोना के मामले बढ़ने पर लोग अधिक संख्या में जांच के लिए पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में 80 लोग कोरोना की जांच के लिए आए। 

सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में जनता को गंभीरता के साथ कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।

20 छात्रों को किया क्वारंटाइन

आइआइटी रुड़की में दो छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले छात्रों और अन्य व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभी दोनों छात्रों के संपर्क में आने वाले 20 विद्यार्थियों को क्वारंटाइन किया गया है।

आज 186 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों के भीतर एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं, और 186 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99258 पहुंच गया है। जिसमें से 94916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 13246 सैंपल निगेटिव मिले हैं। वहीं, देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। देहरादून जिले में 65 कोरोना मरीज मिले। जबकि, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, टिहरी में 18, अल्मोड़ा और पौड़ी में पांच-पांच, बागेश्वर में एक, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में तीन, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में छह मरीज सामने आए हैं। चंपावत और पिथौरागढ़ में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। 


Post a Comment

0 Comments