राजस्थान में बीकानेर जिले के हिम्मतासर गांव में रविवार को हादसे में पांच बच्चों की मोत हो गई। मृतकों में चार सगे भाई-बहन हैं। बच्चों की उम्र आठ साल के आसपास है।
राष्ट्रीय : राजस्थान से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है, राजस्थान में बीकानेर जिले के हिम्मतासर गांव में रविवार को हादसे में पांच बच्चों की मोत हो गई। मृतकों में चार सगे भाई-बहन हैं। सभी मृतक बच्चों की उम्र आठ साल के आसपास है।
मौत कैसे हुई
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, पुलिस ने बताया है कि हादसा राजस्थान के बीकानेर का है बच्चों के लुका-छिपी के खेलने के दौरान हुआ। बच्चे छिपने के लिए घर में रखी अनाज की टंकी में बंद हो गए। इसी बीच, टंकी का ढक्कन अचानक बंद हो गया। ढक्कन बंद होने से उसका हैंडल कुंडे मे लग गया, जिससे वे उसे ऊंचा कर के खोल नहीं सके।
जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर में कोई नहीं था। इस कारण बच्चों की किसी ने आवाज नहीं सुनी। दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई । शाम को जब मां ने बच्चों को देखा तो वे कहीं नहीं मिले, उसने शक होने पर टंकी खोली तो बच्चे मिले। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है।
बताया जाता है कि हिम्मतासर गांव के निवासी किसान भीयाराम का परिवार खेत में गया हुआ था। इसी दौरान पांच बच्चे घर पर थे। इसमें चार भीयाराम के बेटे-बेटियां थे जबकि पड़ोसी की भांजी थी। भीयाराम का बेटा सेवाराम (4 साल) के अलावा तीन बेटियां रविना (7 साल) राधा (5 साल) और टिंकू उर्फ पूनम (8 साल) के साथ ही भीयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम घर पर खेल रहे थे।
आपको बता दें, मां ने बच्चों की लाश देखकर रोना शुरू कर दिया। इस पास आसपास के लोग घर उसके घर पहुंचे। बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस के अनुसार, किसान भीयाराम का पूरा परिवार सुबह 10 बजे से खेत पर गया हुआ था और घर में बच्चे ही खेल रहे थे कि यह हादसा हो गया। लोहे की टंकी 5 फीट गहरी और 3 फीट चौड़ी है। पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चों में 4 वर्षीय सेवाराम,3 साल का राधा किशन,5साल की रविना,8 साल की रविना और 3 साल का माली शामिल है। पुलिस के अनुसार, जिस तरह से बच्चों के शव टंकी में मिले उससे पता चलता है कि वे लुका-छिपी के खेल के एक-दूसरे के ऊपर कूद गए और अचानक टंकी का ढक्कन गिर गया,कूंडाा बंद होने से वे बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि हिमतासर गांव, नापासर (बीकानेर) एवं चिराना गांव, उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की हुई मौत बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
हिमतासर गांव, नापासर (बीकानेर) एवं चिराना गांव, उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2021
0 Comments