बड़ी ख़बर : दो दिन बाद सात दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें Pending काम

सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 4 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी।


अगर आपके पास बैंक का अधिक काम पेंडिंग पड़ा हुआ है, तो जल्द निपटा लीजिये। क्यूंकि बैंक अब इस सप्ताह से बंद होने जा रहे है। आपको बता दें, सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 4 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी। 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 कार्य दिवस हैं। 

इसलिए अगर आपके पास बैंक में कोई काम है तो उसे इस सप्ताह पूरा कर लें या फिर आपको 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। पूरे देश में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।

बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे, पूरी डिटेल जानिये

27 मार्च- अंतिम शनिवार

28 मार्च- रविवार

29 मार्च- होली की छुट्टी।

30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे

31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी

1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे

3 अप्रैल- शनिवार - कार्य दिवस

4 अप्रैल- रविवार

बैंक छुट्टियां कुछ राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। RBI कैलेंडर के अनुसार, चार रविवार और दो शनिवार के अलावा, देश भर में राजपत्रित छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2021 में घोषित दो और सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15-16 मार्च को दो दिवसीय बैंक हड़ताल से काम-काज प्रभावित रहा।

Post a Comment

0 Comments