उत्तराखंड से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल, ऐसे बची यात्रियों की जान, देखें पूरा वीडियो

नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र काकडी घाट में बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जहां रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया।


उत्तराखंड : जनपद नैनीताल से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र काकडी घाट में बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जहां रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस में सवार लोगों की जान बच पाई। हालांकि, बस के पलटने से 8 लोग जख्मी हो गए। जिसमें से दो लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस बागेश्वर से दिल्ली जा रही थी। तभी बस का ब्रेक फेल हो गया और काकड़ीघाट क्षेत्र में ही पलट गई। जिसमें 8 लोग सवार थे, जो घायल हो गए। घटना के बाद बस में सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने सभी घायलों को हायर सेंटर रेेफर को गरमपानी क्षेत्र के प्राथमिक समुदाय केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बस ड्राइवर और एक अन्य को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

देखें वीडियो 

/span>

वहीं, घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई और हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। बस चालक ओम प्रकाश ने बताया कि वो दिन में बस UK 07 PA 3286 को बागेश्वर से दिल्ली के लिए लेकर निकला। इसी दौरान काकडी घाट के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और समय रहते उन्होंने बस को पहाड़ी से टकरा दिया.। जिसमें कई लोग घायल हो गए. अगर बस पहाड़ी से नहीं टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।


Post a Comment

0 Comments