देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उत्तराखंड : देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में पड़ते पेरिश विहार में शराब पीकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार, बताया जा रहा है, मामला बीते रविवार का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, महिला सरोज ने बताया कि उनका बड़ा बेटा नीरज रोडवेज में मैकेनिक है, जबकि छोटा बेटा विशाल बेरोजगार था। रविवार 28 मार्च को दोनों एक साथ बैठकर शराब पी।
इसी दौरान नीरज ने अपने छोटे भाई विशाल को डांटा कि वह कोई कामकाज नहीं करता। दिनभर घर पर बैठा रहता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नीरज ने पास में ही पड़े फावड़े से नीरज के सिर पर वार कर दिया। बुरी तरह से घायल विशाल को इलाज के लिए कोरोनेशनल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां 29 मार्च को विशाल ने दम तोड़ दिया। चौकी इंचार्ज मयूर विहार राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले पहले आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 Comments