उत्तराखंड : आबकारी विभाग ने गढ़वाली कॉलोनी से पकड़ी 135 पेटी अवैध शराब

आबकारी विभाग ने देहरादून रायपुर स्थित गढ़वाली कॉलोनी से 135 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार आबकारी विभाग ने छापेमारी की और मौके से दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया। 



आबकारी विभाग ने देहरादून रायपुर स्थित गढ़वाली कॉलोनी से 135 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार आबकारी विभाग ने छापेमारी की और मौके से दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि शराब को होली पर महंगे दाम पर बेचा जाना था। आबकारी निरीक्षक संजय रावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़वाली कॉलोनी में अवैध शराब स्टोर की गई है। जिसे होली पर शहर में सप्लाई किया जाना है। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने दो मकानों में दबिश दी। दोनों मकान आसपास ही थे।

इनमें से एक घर से विभिन्न ब्रांड की अवैध 65 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जबकि, दूसरे घर से 70 पेटी देशी शराब बरामद हुई। मौके से अभियुक्त सुभाष व धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपीयों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में ज्योति वर्मा, भजन सिंह, धर्मपाल, हिमांशु व भास्कर शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments