उत्तराखंड : मोटाहल्दू क्षेत्र में भीषण आग, मजदूरों की डेढ़ सौ झोपड़ी जलकर राख

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बड़ा हादसा हो गया। गौला नदी के मोटाहल्दू खनन निकासी गेट पर गौला श्रमिकों की आवासीय झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।


उत्तराखंड : 
जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बड़ा हादसा हो गया। गौला नदी के मोटाहल्दू खनन निकासी गेट पर गौला श्रमिकों की आवासीय झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। जब तक मजदूर व आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड में पांच सौ श्रमिकों की डेढ़ सौ से अधिक झोपड़ियां जहां आग की भेंट चढ़ गई। जिसमे श्रमिकों के बिस्तर, कपड़े, बर्तन, राशन, नगदी समेत लाखो रुपये का घरेलू सामान भी आग की चपेट में गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, प्रशासन व दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

शुक्रवार की दोपहर गौला नदी के मोटाहल्दू खनन निकासी गेट स्थित श्रमिकों के झालों में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है घटना के समय लेबर गौला नदी में रेता बजरी छान रहे थे। सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तथा श्रमिक भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। दोपहर में हवा अधिक होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस व दमकल वाहनों के पहुंचने तक एक के बाद एक करके सभी झोपडी आग की चपेट में आ गई। वाहन स्वामी भुवन दुर्गापाल ने बताया कि यहां पर पांच सौ मजदूर रहते हैं तथा उन्होंने करीब डेढ़ सौ झोपड़ियां बनाई हुई है।

बताया जा रहा है घटना के करीब पौन घंटे बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक श्रमिकों की सभी झोपड़ियां खाक होने के साथ ही उसमें रखा कपड़े राशन बिस्तर नगदी समेत अन्य घरेलू सामान स्वाहा हो गया। सूचना सूचना पर उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह, डीएलएम वाईके श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुच गई। अग्निकांड में नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments