चंपावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।
उत्तराखंड : चंपावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। घटना के वक्त धाम में करीब चार हजार श्रद्धालु थे।
अच्छी बात ये रही कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। भगदड़ में भी कोई श्रद्धालु चोटिल नहीं हुआ है। मंदिर समिति के स्वयंसेवक पहाड़ी पर लगी आग बुझाने में जुटे हैं। सूचना है कि अब मंदिर की पहाड़ी से दूसरी तरफ के जंगल में आग लगी है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सूचना पर वन, पुलिस व अग्निशमन दल भी पहुंच गया था। बताया गया कि पहाड़ी के जंगल में लगी आग फैलकर मुख्य मंदिर की पहाड़ी तक पहुंच गई थी। रविवार दोपहर करीब 12:30 की घटना बताई जा रही है।
0 Comments