टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली में तैनात महिला जवान की धौन बनलेख के बीच छतकाड़ा में 300 मी0 गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।
उत्तराखंड : जनपद चंपावत से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। त्यौहार होली से ठीक पहले सडक़ दुर्घटना में उत्तराखंड सिपाही की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली में तैनात महिला जवान की धौन बनलेख के बीच छतकाड़ा में 300 मी0 गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। आशंका है कि किसी बड़े वाहन की झोंके से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सडक़ किनारे बने क्रश बैरियर से टकरा गई और वह नीचे गिर गई। जिससे महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, चम्पावत कोतवाली में तैनात महिला सिपाही अर्चना राणा निवासी खटीमा से अपनी स्कूटी संख्या यूके 06 एडब्ल्यू-7642 से चम्पावत आ रही थी। जवान 25 मार्च को अवकाश पर गई थी। शनिवार दोपहर में वह जैसी धौन से आगे बड़ी वैसे ही अनियंत्रित होकर स्कूटी रोड किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। अंदेशा है कि किसी बड़े वाहन ने झोंक मारी होगी।
हादसे की सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम के नीचे पहुंचने पर पता चला कि महिला जवान की मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है महिला जवान को आज छुट्टी से वापस जॉइन करना था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। जवान की आकस्मिक मौत से पुलिस परिवार में कोहराम मच गया।
0 Comments