दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (05326) टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले होम सिग्नल नंबर तीन के पास अचानक विपरीत दिशा में चलने लगी।
उत्तराखंड : अक्सर हमने फिल्मों में ट्रेन को अनियंत्रित होकर विपरित दिशा में स्पीड से दौड़ते देखा है, लेकिन आज बुधवार को टनकपुर बनबसा के लोगों ने यह भयावह दृश्य अपनी आंखों से देखा। यह देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। घटना आज बुधवार शाम की है।
दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (05326) टनकपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले होम सिग्नल नंबर तीन के पास अचानक विपरीत दिशा में चलने लगी। जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, ट्रेन को उल्टा चलता देख यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक़ बताया जा रहा है। दिल्ली से टनकपुर पहुंच रही जनशताब्दी जब मनिहारगोठ पहुंची तो आज बुधवार शाम करीब चार बजे होम सिग्नल के पास गाय के ट्रेन से टकराकर कटने के बाद इंजन का प्रेशर डाउन हो गया। जिससे ट्रेन आगे बढऩे के बजाय पीछे की ओर अनियंत्रित स्पीड से दौडऩे लगी। ट्रेन में सवार करीब 60 यात्री करीब 20 किमी दूर खटीमा के पास नदन्ना नदी के पास जाकर रुकी। ट्रेन की रुकने तक सवारियों की सांसे अटकी रही।
प्राप्त जानकारी अनुसार, बनबसा रेलवे स्टेशन अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इंजन के बैक होने की कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही बनबसा और फागपुर में रेलवे कॉसिंग गेट बंद करा दिए गए थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। गाड़ी के कोचों के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। जिस वजह से गाड़ी खटीमा की तरफ ढलान होने के कारण वापस चलने लगी। रेलवे द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
0 Comments