हरिद्वार महाकुंभ 2021 : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर साधु-संतों ने हरकी पैड़ी पर किया स्नान

महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान के क्रम में गुरुवार को हरकी पैड़ी पर अखाड़ों का स्नान शुरू हो गया। इस दौरान साधु संतों ने स्‍नान किया। हरकी पैड़ी पर स्‍नान के लिए काफी भीड़ रही। 



महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान के क्रम में गुरुवार को हरकी पैड़ी पर अखाड़ों का स्नान शुरू हो गया। इस दौरान साधु संतों ने स्‍नान किया। हरकी पैड़ी पर स्‍नान के लिए काफी भीड़ रही। इसके लिए पुलिस बल भी जगह जगह तैनात रहा।  सबसे पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने स्नान शुरू किया। जिसकी अगुआई जूना आखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने की। स्‍नान के बाद अखाड़ों के साधु सन्यासी वापसी कर रहे हैं। इस बीच श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी का जुलूस शाही वैभव के साथ स्नान के लिए हरकी पैड़ी की ओर रवाना हुआ। किन्‍नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्‍वर लक्ष्‍मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में किन्‍नर अखाड़ा की ओर से स्‍नान किया गया।



इस दौरान पर्व पर निकाले गए जुलूस का नेतृत्व निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने किया। जगह-जगह रथों पर सवार आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर का स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया संतो ने भी आमजन का अभिवादन किया। वहीं, श्री पंचायती निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर समेत अन्य संत गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचने वाले हैं। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और साधु संत ने डुबकी लगाई। भीड़ अधिक ना हो इसके लिए शहर के भीतर किसी भी वाहन की एंट्री नहीं है आउटर में वाहन खड़े करने के बाद श्रद्धालु पैदल ही गंगा घाटों की तरफ रवाना हो रहे हैं। ऋषिकुल बस अड्डे से उतरकर ऋषिकुल गंगा घाट, कश्यप घाट, गोविंदपुरी, प्रेमनगर आश्रम घाट पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments