अल्मोड़ा में स्थित चौखुटिया ओर गेवाड़ घाटी के लिए लिए गौरव का विषय है कि हमारे क्षेत्र की बेटी प्रभा कैड़ा ने जर्मनी में विदेश सलाहकार समिति का चुनाव जीत लिया है।
उत्तराखंड : जनपद अल्मोड़ा में स्थित चौखुटिया ओर गेवाड़ घाटी के लिए लिए गौरव का विषय है कि हमारे क्षेत्र की बेटी प्रभा कैड़ा ने जर्मनी में विदेश सलाहकार समिति का चुनाव जीत लिया है। जी हाँ जर्मनी के हेसन स्टेट में विदेश सलाहकार समिति के लिए हुए चुनावों में उत्तराखंड के चौखुटिया मूल की प्रभा कैड़ा नेगी ने चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, हर पांच साल में होने वाले इन चुनावों में इस साल 9 राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया था। डार्म स्टेट जर्मनी का वह राज्य है, जहां 1.6 लाख लोगों में से 40 हजार लोग विदेशी हैं। इनमें भारत, पोलैंड, इटली, पुर्तगाल, नाइजीरिया, मोरक्को सहित कई अन्य देशों के लोग रहते हैं।
विदेश सलाहकार समिति वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों की एक प्रतिष्ठित संस्था है। यह संस्था वहां रह रहे विदेशी नागरिकों के अधिकारों के लिए काम करती है। उनके साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी प्रमुखता से आवाज उठती है।
प्रभा कैड़ा पीएयू पार्टी की प्रतिनिधि बनकर चुनावी मैदान में उतरीं थीं। उन्हें 1263 मत प्राप्त हुए। मूल रूप से चौखुटिया की रहने वाली प्रभा बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रहीं हैं। चौखुटिया के सरकारी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ीं प्रभा हमेशा ही प्रथम श्रेणी में पास होती रहीं हैं। उन्होंने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की है।
उनके पिता बिशन सिंह कैड़ा सेना से रिटायर सैनिक है, जबकि उनकी माता जी पुष्पा कैड़ा गृहिणी है। प्रभा बीते लंबे समय से अपने पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुष्कर सिंह के साथ जर्मनी में रहकर शोध कर रहीं हैं। वहां वे प्रभा सिंह के नाम से पहचान बना चुकीं हैं। उनके विदेश सलाहकार समिति में चुनाव जीतने के बाद चौखुटिया के साथ-साथ उनके मायके गनाई और ससुराल क्षेत्र सुरना पत्थरखानी के लोगों ने खुशी जताई है।

0 Comments