उत्तराखंड : अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा CM रावत के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुंभ में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त किए जाने के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा है। 



अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुंभ में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त किए जाने के निर्णय को हर वर्ग ने सराहा है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त उनसे मिले और बताया कि अभी सरकार की ओर से जीओ जारी नहीं हुआ है। जिस कारण सफाई कर्मियों की कमी है। निर्देश मिलते ही मेला क्षेत्र और अखाड़ों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर तैनाती की जाएगी। श्रीमहंत ने बताया कि अखाड़ा परिषद ने मांग की है कि सरकार की ओर से जीओ और बजट जारी कर मेले की सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त को निर्देश जारी किए जाएं।

उधर, अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्णय का स्वागत किया। स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती ने कहा कि अभी तक संतों के टेंट और सीवर न लग पाना अफसोस की बात है। लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को जो निर्देश दिए हैं, उससे संतों में खुशी की लहर है। भारत के सभी संत महापुरुष उनके साथ हैं।

Post a Comment

0 Comments