बड़ी ख़बर : दिल्ली में आप पार्टी विधायक हुए संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दी है और कहा कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।


राष्ट्रीय : रजधानी दिल्ली से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दी है और कहा कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।

राघव ने ट्वीट किया कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन फिर भी एहतियात बरतते हुए मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूं। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे सीधे संपर्क में आए हैं और उनमें कोई भी कोरोना लक्षण दिखे हैं तो अपना टेस्ट करा लें और हर सुरक्षा उपाय करें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

दिल्ली में कोरोना के इतने केस

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बुधवार को राजधानी में करीब दो महीने बाद कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 370 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,931 हो गई है।

देश में भी रफ्तार पकड़ रहा वायरस

देश भर में कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार तेजी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 126 लोगों की मौत हुई। यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमण के एक दिन में आए केस में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले 24 दिसंबर, 2020 को इससे ज्यादा मामले आए थे। इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,12,85,561 हो गई है। साल 2021 में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब रोजाना नए मामलों की संख्या 20,000 के पार गई है।


Post a Comment

0 Comments