नैनीताल जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो कर्मचारियों में आपसी विवाद इतना बढ़ा की दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोलते हुए चोटिल कर दिया।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो कर्मचारियों में आपसी विवाद इतना बढ़ा की दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोलते हुए चोटिल कर दिया। मामला नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में सैंट जेवियर्स स्कूल का है, जहाँ दो कर्मचारियों में आपसी विवाद हुआ। मामला बढ़ा तो एक कर्मचारी ने दूसरे पर हमला बोलते हुए उसे चोटिल कर दिया। पीड़ित कर्मी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए सम्बंधित कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयारपाटा निवासी बलवंत सिंह ने तहरीर देकर कहा कि वह सैंट जेवियर्स स्कूल में चौकीदार के पद पर तैनात है।
बुधवार रात करीब आठ बजे वह स्कूल के गेट पर ड्यूटी कर रहा था। तभी स्कूल का ही एक अन्य कर्मचारी उसके ड्यूटी रूम में आकर बैठ गया और उससे गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध करते हुए जब उसने उस कर्मी को वहां से जबरन बाहर निकाला तो कुछ ही देर बाद वह धारदार हथियार लेकर आया और उस पर हमला बोल दिया। अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। आरोप है कि उक्त कर्मी द्वारा उसे जान से मारने और देख लेने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments