उत्तराखंड : हरिद्वार में योग गुरु रामदेव ने पतंजलि में खेली फूलों की होली, देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम वैदिक गुरुकुलम पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी को लेकर बाबा रामदेव ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।


उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम वैदिक गुरुकुलम पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर यज्ञ का भी आयोजन किया गया। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने छात्र- छात्राओं के साथ फूलों की होली खेली। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बच्चों के बीच में जाकर फूल बरसाएं। बच्चों ने भी स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर फूलों की बारिश की। इस दौरान पूरा पतंजलि परिसर होली के रंग में रंगा नजर आया।

होली के मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए होली के पर्व पर भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाए। उन्होंने कहा होली के रंग, योग के रंग, अध्यात्म के रंग देश में छाए और सभी बदरंग दुर्गुण दोष और दुर्बलता से देश मुक्ति पाये। इसी को लेकर बाबा रामदेव ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ANI न्यूज़ के रिपोर्ट अनुसार योग गुरु रामदेव ने कहा, "होली प्रदूषण का पर्व नहीं प्रकृति और रंगों का पर्व है। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचे। ऐसे लोगों के साथ होली मनाएं जहां आप पूरी तरह से सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments