देहरादून में एक युवक ने सस्ती बाइक खरीदने के चक्कर में एक लाख रुपए गंवा दिए हैं। बाइक बेचने वाले ने खुद को सेना में सूबेदार बताया था। मामला थाना डोभालवाला का है।
उत्तराखंड : देहरादून में एक युवक ने सस्ती बाइक खरीदने के चक्कर में एक लाख रुपए गंवा दिए हैं। बाइक बेचने वाले ने खुद को सेना में सूबेदार बताया था।
मामला थाना डोभालवाला का है। युवक का नाम राजेंद्र चमोली निवासी डोभालवाला का है। बता दें, राजेंद्र चमोली निवासी डोभालवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर बाइक खरीदने के लिए एक पोस्ट देखी थी।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, पोस्ट में बुलेट बाइक काफी कम दाम में बेचने की बात कही गई थी। राजेंद्र द्वारा पोस्ट के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर 5 जनवरी को बात की तो ठग ने खुद को सेना में सूबेदार के तौर पर पेश किया। ठग ने फोन पर बताया कि बाइक लखनऊ में ही है और अगर वह खरीदते हैं तो बाइक को सेना के पार्सल सर्विस से भेज दिया जाएगा।
आपको बता दें, कुछ दिन की बातचीत के बाद राजेंद्र के व्हाट्सअप पर ठग ने धीरज थापा नाम से बनाया सेना का परिचय पत्र भेजा। आरोपी ने राजेंद्र से आधार कार्ड के फोटो मांगी और उसके बाद 57 हजार रुपए में बाइक की डील तय हो गई। डील तय होने के बाद आरोपी ने राजेंद्र को कहा कि वह आधी रकम का भुगतान करते हैं तो बाइक वह भिजवा देगा।
जिसके बाद राजेंद्र ने 25,000 रुपए हजार रुपए एडवांस भुगतान कर दिया। इसके बाद 3,500 रुपए आरोपी ने और ले लिए। धीरे-धीरे आरोपी ने राजेंद्र से एक लाख नौ हजार रुपए जमा करा लिए। रुपए जमा करने के बाद जब बाइक नहीं आई तो राजेंद्र को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
0 Comments