उत्तराखंड : रोडवेज बस डिपो में खड़ी 3 बसों में लगी भीषण आग, हुआ लाखों रुपये का नुकसान

रामनगर रोडवेज बस डिपो में खड़ी तीन बसों में बु्धवार रात 2 बजे जबरदस्त आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड़ ने समय रहते आग पर काबू किया।


उत्तराखंड : बीते बुधवार रात में रामनगर रोडवेज डिपो में परिवहन निगम की तीन बसों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग को बुझाया। तीनों बसे पूरी तरह जल गई। बस जलने से रोडवेज को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। 

जानकारी मुताबिक़, आज गुरुवार तड़के दो बजे रोडवेज डिपो के भीतर खड़ी दो बसों में आग लग गई। बसों में आग की तेज लपटें उठ रही थी। इस बीच रात में रिजवान नाम के एक व्यक्ति ने फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन से गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गई।

आपको बता दें, तीन बसों में आग लगती देख दो अन्य फायर बिग्रेड के वाहन भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर बिग्रेड कर्मी आग को काबू करने में जुट गए। आधे घन्टे की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हुई। आग से डिपो की तीनों बसें जल गई। आग बुझने पर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। रात में ही आग लगने की जानकारी डिपो के अधिकारियों को दे दी गई। बसों में आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। विभागीय स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


प्राप्त जानकारी अनुसार, बता दें, बीते रात के तीन बजे डिपो में खड़ी बस में आग लगना किसी के गले नहीं उतर रहा है। लोगों का कहना है चलती बस में आग लगना या आसपास कोई आग की घटना होती तो समझ में आता। पर इस तरह से खड़ी बस में आग लगना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस तरह से आग लगने पर रोडवेज के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। वे कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments