कोटद्वार : सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत

पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार से हैं। जी हां बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कोटद्वार के एक अधिशासी अभियंता की मौत हो गई है।


पौड़ी गढ़वाल : देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में इन सभी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल के साथ-साथ अब पौड़ी गढ़वाल में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इसके चलते जिले पौड़ी गढवाल के शहर कोटद्वार समेत कई शहरों में को कोविड कर्फ्यू 3 मई तक लागू किया गया है। 

यह भी पढ़े : हरिद्वार कुंभ मेले में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पंच परमेश्वर महंत मनीष भारती का कोरोना से निधन

जानकारी मुताबिक़, वहीं कोरोना को लेकर एक बड़ी दुःखद खबर पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार से हैं। जी हां बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कोटद्वार के एक अधिशासी अभियंता की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक़ एक लोकल न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर अनुसार,जानकारी मिली है कि कोटद्वार के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुबोध मैठानी बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज देहरादून के निजी अस्पताल में चर रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। इससे पूरे विभाग में शोक की लहर है।

बेस अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं की कोरोना से मौत

पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बीते दिवस कोटद्वार में तीन और सतपुली क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोरोना की अप्रैल माह में चली दूसरी लहर में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र में संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े : CM तीरथ स‍िंह रावत ने किया बड़ा एलान, चार धाम यात्रा रद्द, कोरोना के हालात में यात्रा संभव नहीं

सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र की एक महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे 26 अप्रैल को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया था। रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके बाद उसे कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। मंगलवार दिन में उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़े : गढ़वाल के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

उधर, सतपुुली निवासी एक महिला को 24 अप्रैल को तेज बुखार, खांसी और जुकाम होने पर बेस अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। आरटीपीसीआर सैंपल भेजने के साथ ही उसका रेपिड एंटिजन टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव आई थीं। उसे भी कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया गया था। मंगलवार दिन में उसे अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन भी लगाया लेकिन करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। दोनों महिलाओं के शव कोरोना गाइडलाइन के तहत उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments