उत्तराखंड : वन्यजीव अभयारण्य में शराब और बीयर ले जा रहे छह युवकों पर जुर्माना

श्रीनगर गढ़वाल से केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग घूमने आए छह नवयुवकों से वन विभाग की टीम ने शराब और बीयर की बोतलें बरामद की है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सिरोली-अनसूया चेकपोस्ट पर वन प्रभाग की टीम ने क्षेत्र में घूमने आए युवाओं से शराब और बीयर की बोतलें बरामद की है। 


उत्तराखंड : श्रीनगर गढ़वाल से केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग घूमने आए छह नवयुवकों से वन विभाग की टीम ने शराब और बीयर की बोतलें बरामद की है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सिरोली-अनसूया चेकपोस्ट पर वन प्रभाग की टीम ने क्षेत्र में घूमने आए युवाओं से शराब और बीयर की बोतलें बरामद की है। 

श्री रूद्रनाथ जी जाने वाले मार्ग पर वन विभाग द्वारा तलाशी लेने पर युवाओं से बोतलें बरामद हुई हैं। उनसे भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 32 के तहत 5000 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि तीर्थ धामों व वन्यजीव अभयारण्य के भीतर शराब पीना अपराध है। मंगलवार सुबह अनसूया चेकपोस्ट पर तैनात वन आरक्षी नरेंद्र सिंह रावत ने सिरोली-अनसूया पैदल मार्ग पर जा रहे युवकों की चेकिंग की तो उनके पास से शराब बरामद हुई। 

पकड़े गए युवक विक्की रावत, अभिविशव रावत, दिव्यांशु, शिवम, आदित्य व अभय पंवार थे, जो सभी श्रीनगर गढ़वाल के निवासी हैं। इन युवकों को पकड़ के रेंज कार्यालय लाया गया। उसके बाद भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 5000 रुपये अर्थदंड वसूला गया और साथ ही शराब को जब्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments