कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के डर से लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं।
कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के डर से लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। द्वारीखाल ब्लॉक में आज मंगलवार सुबह नेपाली मूल के एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। घटना के बाद युवक ने हार नहीं मानी और डटकर गुलदार का मुकाबला किया। बाघ के हमले से युवक ने खुद को संघर्ष करके बचाया।
बताया जा रहा है कि ग्राम कांडी के महादेव मंदिर के पास नेपालियों का डेरा है। सुबह चार बजे गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। वहां सो रहे युवक के साथी ने आवाज सुनी तो हल्ला कर दिया। इस दौरान युवक ने भी हार नहीं मानी। उसने पूरी हिम्मत के साथ गुलदार का सामना किया और खुद को बचाया।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कांडी के पड़ोस के गांव बागी के उप प्रधान के लड़के को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। पूरे क्षेत्र में गुलदार द्वारा इस घटना से लोग बहुत डरे हुए हैं। जंगल में घास काटने और लकड़ी लेने जाने वाले ग्रामीणों में दहशत है। लोगों ने वन विभाग और शासन-प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द नरभक्षी गुलदार से पूरे क्षेत्र को छुटकारा दिलाया जाए। गढ़वाल के डीएफओ मुकेश कुमार का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है, उम्मीद है कि गुलदार पिंजरे में कैद हो जाएगा।
0 Comments