कोटद्वार : सिद्धबली के पास बनाया सेल्फी प्वाइंट, आप भी सेल्फी लेकर बढ़ायें खिलाड़ियों का हौसला

कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है


कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। लोग यहां पर सेल्फी लेकर देश के खिलाड़ियों को समर्थन दे रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट पर ओलंपिक का प्रतीक भी लगाया गया है। 

बृहस्पतिवार को मुकेश बिष्ट स्मृति खेल समिति, शशिधर भट्ट स्मृति खेल समिति और पौड़ी गढ़वाल फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा और सीओ अनिल जोशी ने शुभारंभ किया। 

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए सेल्फी लेकर शुभकामनाएं देनी चाहिए। पौड़ी गढ़वाल फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुनील रावत में आम जनता से सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments