मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने बनाया था वीडियो, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा मोबाइल फोन

महंत नरेंद्र गिरि ने मौत से पहले अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया था, जो पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने नरेंद्र गिरि के मोबाइल को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कल संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उनका शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के कमरे से फांसी के फंदे से लटकता मिला था। शव के पास मिले सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि समेत कई लोगों के नाम थे।

सोमवार को संत समाज को एक बड़ा झटका लगा, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। प्रयागराज में बाघंबरी मठ के जिस कमरे में नरेंद्र गिरि का शव मिला, वो अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे खुदकुशी का मामला बताया है। जिस महंत से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बड़े-बड़े नेता आशीर्वाद लेने आते थे, यहां तक कि मौत से एक दिन पहले ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उनसे मिले थे। उस दौरान भी उनके चेहरे पर खुशी थी, किसी तरह का तनाव नहीं था। तो सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से महंत को खुदकुशी जैसा कदम उठाना पड़ा?

सुसाइड नोट से सामने आएगा सच

पुलिस को जांच के दौरान कमरे से 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में उनके शिष्य आनंद गिरि का जिक्र है। सुसाइड नोट में आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का भी जिक्र है। आद्या तिवारी हनुमान जी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी हैं और संदीप तिवारी उनके बेटे हैं। सुसाइड नोट में आनंद गिरि का नाम सामने आने के बाद हरिद्वार से उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बीती रात आनंद गिरि को हिरासत में लेने के बाद यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हो गई।

पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के कमरे जो सुसाइड नोट बरामद किया है उसमें नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य से नाराजगी की बात कही है। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र गिरी ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की बात लिखी है और वसीयतनामा भी लिखा है। मामले में अखाड़े की संपत्ति पर अधिकार का विवाद सामने आ रहा है। बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि को अखाड़े से बाहर कर दिया था।

मौत से पहले नरेंद्र गिरि ने बनाया था वीडियो

महंत नरेंद्र गिरि ने मौत से पहले अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया था, जो पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र गिरि ने मौत से ठीक पहले 4 मिनट का वीडियो बनाया था। पुलिस ने नरेंद्र गिरि के मोबाइल को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

महंत नरेंद्र गिरि नहीं कर सकते आत्महत्या : स्वामी कैलाशानंद गिरी

श्रीपंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने मामले की जांच की मांग कतरे हुए कहा कि श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले केंद्र और राज्य सरकार को मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि की मौत की सच्चाई जानना चाहता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती गई तो संत समाज चुप नहीं बैठेगा। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि सनातन हिंदू धर्म, उससे जुड़े प्रतीकों, संत आदि पर होने वाले हमले के घोर विरोधी थे।

Post a Comment

0 Comments