Rafting in Rishikesh : आज से गंगा में शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच भरा सफर

टिहरी प्रशासन की ओर से गंगा में राफ्टिंग को हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही ऋषिकेश में पर्यटक गंगा की लहरों संग रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने रिवर राफ्टिंग सत्र का उद्घाटन किया। 


टिहरी प्रशासन की ओर से गंगा में राफ्टिंग को हरी झंडी मिल गई है। इससे राफ्ट संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं। पितृ पक्ष शुरू होने से पूर्व राफ्ट संचालकों ने खारास्रोत में गंगा पूजन कर दिया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविवार को राफ्ट का संचालन शुरू नहीं हुआ। जल्द ही ऋषिकेश में पर्यटक गंगा की लहरों संग रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने रिवर राफ्टिंग सत्र का उद्घाटन किया। हालांकि तकनीकी समिति की ओर से अभी राफ्टिंग के लिए अनुमति नहीं दी गई है। अभी गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जलस्तर अनुकूल होते ही राफ्टिंग शुरू करा दी जाएगी। इसमें करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है।


गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति की ओर से ऋषिकेश में मुनिकीरेती के खारास्रोत में राङ्क्षफ्टग व्यवसायियों ने गंगा पूजन और हवन कर गंगा से राफ्टिं‍ग सत्र की सफलता की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार कौडिय़ाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन के विकास के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। कहा कि उत्तराखंड पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राफ्टिं‍ग व्यवसाय स्थानीय व्यवसायियों की मेहनत से आज बड़े मुकाम पर पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि राफ्टिं‍ग के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए और बेहतर कदम उठाने की जरूरत है। बताया कि इस बार प्रशासन की ओर से राफ्टिं‍ग जोन में एक एंबुलेंस तैनात की जा रही है। गंगा नदी राफ्टिं‍ग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि तकनीकी समिति की ओर से राफ्टिं‍ग के लिए अनुमति मिलने पर ही विधिवत तौर पर राफ्टिं‍ग शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में भट्ट ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंप एक वर्ष के लिए जारी होने वाले परमिट की अवधि पांच वर्ष करने की मांग की।

कोरोनाकाल से पहले वर्ष भर में केवल दो महीने जुलाई और अगस्त में राफ्टिंग का संचालन बंद होता था। 1 सितंबर से लेकर 30 जून तक राफ्टिंग संचालित होती थी। लेकिन इस बार कोरोनाकाल और गंगा के जलस्तर के कारण राफ्टिंग का संचालन करीब 20 दिन देर से शुरू हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments