हादसा : चमोली में भोरी धार के पास खाई में गिरी जेसीबी मशीन, तीन की मौत

चमोली में भोरी धार के पास जेसीबी मशीन खाई में गिर गई जिससे तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन चमोली जनपद के बिरही निजमुला सड़क भोरी धार के पास आपदा से हुए छतिग्रस्त स्थानों का सुधारीकरण का कार्य कर रही थी।


चमोली में भोरी धार के पास जेसीबी मशीन खाई में गिर गई जिससे तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन चमोली जनपद के बिरही निजमुला सड़क भोरी धार के पास आपदा से हुए छतिग्रस्त स्थानों का सुधारीकरण का कार्य कर रही थी। कार्य करते-करते जेसीबी मशीन खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


जानकारी अनुसार  चमोली जनपद के बिरही निजमुला सड़क भोरी धार के पास जेसीबी खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। सूचना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया कि जेसीबी मशीन निजमुला सड़क पर आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य कर रही थी। हादसे में चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई है।

Post a Comment

0 Comments