उत्तराखंड : कैम्पटी फाल में आया उफान, पर्यटक और पुलिसकर्मी फसें, देखें वीडियो

मसूरी में हुई भारी बारिश से कैम्पटी फाल में उफान आ गया। इस दौरान दो पर्यटक और कुछ पुलिसकर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंस गए। जिन्हें झरने में पानी कम होने पर वहां से निकाला गया।


उत्तराखंड में बारिश से परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। भारी बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। बीते सोमवार को शाम चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। मसूरी में हुई भारी बारिश से कैम्पटी फाल में उफान आ गया। कैम्पटी थाना पुलिस की मुस्तैदी से विभिन्न झरनों में नहा रहे पर्यटकों और मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को वहां से हटा लिया गया। इस दौरान दो पर्यटक और कुछ पुलिसकर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंस गए। जिन्हें झरने में पानी कम होने पर वहां से निकाला गया।


इस संबंध में थानाध्यक्ष कैम्‍पटी नवीनचंद जुराल ने बताया कि कैम्‍पटी क्षेत्र में कोई बारिश नहीं हुई, लेकिन मसूरी के कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट व बिनोग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में भारी बारिश होने के अंदेशे को भांपते हुए पुलिस ने कैम्‍पटी फाल के विभन्न झरनों पर नहा रहे पर्यटकों और मुख्य झरने के आस पास के दुकानदारों को वहां से हटा लिया गया था



Post a Comment

0 Comments