उत्तराखंड : अयोध्या के लिए रवाना हुए सीएम धामी, हनुमान गढ़ी और रामलला के करेंगे दर्शन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वे अयोध्या में हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वे अयोध्या में हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम धामी रात्रि विश्राम भी अयोध्या में करेंगे, जिसके बाद रविवार को देहरादून लौटेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या के एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद ये सीएम धामी का पहला अयोध्या दौरा है। वे यहां रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हुए। सवा तीन बजे वह अयोध्या में हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद दिल्ली सेवा धाम अयोध्या के कार्यक्रम में भाग लेंगे। अगले दिन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से राम मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बनने वाली बहुपयोगी धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह देहरादून लौट आएंगे।

Post a Comment

0 Comments