नेशनल : यहां के रेलवे स्टेशन में हुआ धमाका, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल

आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन में धमाका हो गया। जानकारी के मुताबिक, धमाका सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन में तब हुआ, जब डेटोनेटर से भरा बक्सा एक बोगी की फर्श पर गिर गया।


आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में अचानक हुए धमाके से सनसनी फैल गई। इस घटनाक्रम में सीआरपीएफ (CRPF) के करीब 6 जवान घायल हो गए। इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल जवानों को श्री नारायणा अस्पातल में भर्ती कराया गया है। रायपुर पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान जम्मू से स्पेशल ट्रेन में जा रहे थे। उनके साथ में ग्रेनेड रखे थे, जो कि बक्से में बंद कर रखे गए थे। यही बक्सा एक बोगी की फर्श पर गिरा, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ और 6 जवान घायल हो गए।

डेटोनेटर के फटने से हादसा

ये ब्लॉस्ट डेटोनेटर के फटने से हुआ। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक हुए धमाके में कई जवान घायल हो गए। घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। इन जवानों की देखरेख कर रहे सर्जन ने बताया कि सभी जवानों के कमर, हाथ और पैर समेत सर में भी फ्रैक्चर आया है। फिलहाल सभी जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। एक्सपर्ट डॉक्टरों का एक पैनल लगातार इनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

Post a Comment

0 Comments