Alert : जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, पढ़े

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 से 24 अक्तूबर तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 23 अक्तूबर को मौसम अधिक खराब रहेगा। 


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 से 24 अक्तूबर तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 23 अक्तूबर को मौसम अधिक खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने मंडलायुक्त जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को एडवाइजरी जारी कर संभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन मजबूत बनाने के लिए कहा है। खराब मौसम में हवाई और सड़क सेवाएं प्रभावित होने की चेतावनी है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य हाईवे प्रभावित हो सकते हैं। 

बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। इस बीच गुलमर्ग न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री और लेह माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडे रहे। मौसम एडवाइजरी के अनुसार 22 अक्तूबर की शाम से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मौसम खराब होने की आशंका है।  इसमें जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों और लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी। जम्मू संभाग में बिजली चमकने, बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। खराब मौसम की सूरत में जम्मू-श्रीनगर, श्रीनगर-लेह, लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ मुगल रोड़ पर यातायात प्रभावित होगा। जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका रहेगी।

भारी हिमपात से ये इलाके रहेंगे प्रभावित 

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर की एडवाइजरी में कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनामर्ग (जोजीला पास), बारामुला, बांदीपोरा (गुरेज व तुलेल वैली), कुपवाड़ा (मचैल व करनाह सेक्टर), शोपियां, काजीकुंड-बनिहाल, पीरपंजाल रेंज जम्मू संभाग, द्रास (गुमरी व मीनामार्ग) और जंस्कार सब डिवीजन, लद्दाख यूटी में भारी बर्फबारी हो सकती है। जम्मू में दिन का तापमान 31.7 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संभाग के बनिहाल में दिन का तापमान 26.8, बटोत में 24.6, कटड़ा में 29.0 और भद्रवाह में 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Post a Comment

0 Comments