उर्वशी रौतेला की एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उर्वशी ने सुनहरे रंग का गाउन पहना हुआ है।
मनोरंजन : देवभूमि उत्तराखंड के जिले पौड़ी गढ़वाल शहर कोटद्वार की रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार भी सुर्ख़ियों में नजर आई है। उर्वशी रौतेला की एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उर्वशी ने सुनहरे रंग का गाउन पहना हुआ है।
लाजवाब तस्वीरें देखें
उर्वशी रौतेला हाल ही में अरब फैशन वीक के रैंप पर नजर आईं जहां हर बार की तरह उनके लाजवाब अंदाज ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। (फोटो – सोशल मीडिया)
सुनहरे रंग के इस गाउन में उर्वशी सिर से पांव तक किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. अप्सरा लगे भी क्यों ना....जब बदन में लिपटे हों हीरे जवाहरात तो भला कोई खूबसूरती की मल्लिका कैसे ना लगे। (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...सही सुना आपने हम हीरे जवाहरात की ही बात कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में जो गाउन पहना उसमें असली सोना और असली हीरा लगा हुआ था। (फोटो – सोशल मीडिया)
अब सोने और हीरे का रेट तो आप जानते ही हैं और जब ये ड्रेस में जुड़ जाए तो फिर उस आउटफिट की कीमत का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। यही कारण है कि सोने और हीरे से बना उर्वशी का ये गाउन अपनी कीमत को लेकर काफी चर्चा में है। (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला के इस चमचमाते गोल्डन गाउन की कीमत 40 करोड़ रुपए है। (फोटो – सोशल मीडिया)
इस गाउन को दुबई के एक डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया है जिसे पहनकर उर्वशी ने रैंप पर चांदनी से बिखेर दी। (फोटो – सोशल मीडिया)
इन दिनों उर्वशी अपने इस लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। उर्वशी ने इस थाई स्लीट गाउन के साथ हेयरडू भी पहना जिसमें वो अरब की किसी महारानी की तरह ही नजर आईं। (फोटो – सोशल मीडिया)
यूं तो उर्वशी रौतेला पहले भी खूब महंगे-महंगे कपड़े पहनकर चर्चा में आ चुकी हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब उन्होंने 40 करोड़ का गाउन पहना है और वाकई इस गाउन में वो किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रहीं। (फोटो – सोशल मीडिया)
0 Comments