विधानसभा चुनाव नतीजों को जानने के लिए प्रत्येक व्यक्ति उत्सुक है। 10 मार्च को मतों की गिनती के बाद नतीजे सामने आ जाएंगें। बृहष्पतिवार सवेरे 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (5 States Assembly Election Results) के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब से कुछ ही घंटों के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावी परिणाम सामने आने लगेंगे। न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।
चुनाव आयोग की वेबसाईट पर देखें सभी 70 सीटों की ताजा अपडेट
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को समेटती हुई नजर आ रही है। पांचों की राज्यों में 10 मार्च की सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो जाएगी। इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट खोले जाएंगे उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान के बाद से ही स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम को कल सुबह ही निकाला जाएगा. पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होने के बाद से ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
हरिद्वार विधानसभा चुनाव की सभी 11 सीटों की गिनती भेल सेक्टर एक स्थित शिवडेल स्कूल में की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग ने पल पल अपडेट के लिए एक व्यवस्था बनाई है। जिसके जरिए आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकते है।इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाईट https://results.eci.gov.in पर जाना होगा।
इस साइट पर जाने के बाद आपको कुछ जानकारियां देने के पश्चात आप उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा की अपडेट देख सकते है। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक एप्प को डाऊनलोड करके भी चुनाव का रिजल्ट देखा जा सकता है।
मतगणना से पहले कई टीवी चैनल्स और एजेंसियों ने सर्वे के आधार पर कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। लेकिन 10 मार्च को तय हो जाएगा कि पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ है। यहां 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को वोटिंग हुई थी. वहीं 14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं 20 फरवरी को पंजाब की 117 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं मणिपुर में 60 सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हुआ था।
0 Comments