The Doon Girls' School Dehradun में 14 वीं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी ने 110 अंकों से मारी बाज़ी

द दून गर्ल्स  स्कूल देहरादून में 14वीं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता दें, इस प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों ने भाग लिया है। 


देहरादून: द दून गर्ल्स  स्कूल देहरादून में 14वीं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता दें, इस प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों ने भाग लिया है। इनमें से कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी ने 110 अंकों से पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि वेल्हम बॉयज स्कूल नें 94 अंकों से दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऐसे में तृतीय स्थान पर न्यू दून ब्लॉसम स्कूल और एड्रोइट प्रोग्रेसिव स्कूल 90 अंकों से बराबरी की। 

आपको बता दें, द दून गर्ल्स स्कूल देहरादून में प्रकृति तथा पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को महत्व देते हुए, कार्यक्रम में विद्यालय ने एक नया अध्याय सम्मिलित किया।

’चेंजमेकर’

इस अध्याय को प्रतियोगिता के रूप में जोड़ने पर प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह, रुचि, विचारों का नवीनीकरण देखने योग्य रहा। विज्ञान के प्रति सुसुप्त शक्तियां जागृत होकर एक नई सृष्टि के निर्माण करने की क्षमता लिए ये प्रतिभा संपन्न छात्र छात्राएं एक नया संदेश देने में सफल रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमाली देवगन ने तथा विद्यालय की डायरेक्टर सुश्री मोनीषा दत्ता जी ने भाग लेने वाले विद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।


इस दौरान द दून गर्ल्स  स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमाली देवगन, डायरेक्टर सुश्री मोनीषा दत्ता जी, उप प्रधानाचार्य मोहिनी चौहान, आंचल सोंधी, डॉ. रीमा जोशी पंत और श्री सुनीति भूषण दत्ता शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments