उत्तराखंड में महंगी होगी शराब, जानें जाम छलकाने पर कितना रकम चुकानी होगी

उत्तराखंड कैबिनेट की सोमवार को बड़ी बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में शराब और पानी महंगा होने के आसार हैं।


उत्तराखंड कैबिनेट की सोमवार को बड़ी बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में शराब और पानी महंगा होने के आसार हैं। उत्तराखंड में हालिया बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खासकर विदेशी शराब ज्यादा महंगी हो सकती है और उसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने विदेशी शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है।

सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में 1 अप्रैल से विदेशी शराब 15 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। देसी शराब के दामों में भी 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है। धामी सरकार का वित्त विभाग शराब से 4 हजार करोड़ रुपये राजस्व पाना चाहती है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में शराब पहले ही महंगी है। ऐसे में शराब के मूल्य को समान स्तर पर लाने से राजस्व हानि को बचाने की तैयारी है।

जानकारों का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अप्रत्यक्ष कर यानी जीएसटी, खनन, ऊर्जा, वन और आबकारी विभाग के साथ इस बाबत चर्चा की थी। देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सचिवालय में शाम 5 बजे होगी. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लग सकती है। इसमें नई आबकारी नीति ,औद्योगिक नीति संविदा कर्मियों के सेवा विस्तार संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगने के आसार हैं।सेवा नियमावली और संशोधन के भी प्रस्ताव आ सकते हैं। समाज कल्याण, परिवहन और पर्यटन नीति से जुड़े प्रस्ताव आ सकते हैं।

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में बजट में कई घोषणाएं भी की थीं। इसमें निराश्रित और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसे प्रस्ताव भी बजट में रखे गए थे। माना जा रहा है कि धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। ये सभी नए प्रस्ताव वित्त वर्ष 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। सरकार पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली जैसे जिलों में प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए आपदा नीति में भी अहम बदलाव करने जा रही है। माना ज रहा है कि बीजेपी सरकार इसको भी मंजूरी दे सकती है। 

Post a Comment

0 Comments