कोटद्वार: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र हिमांशु देवरानी ने गेट परीक्षा में हासिल की 25वीं रैंक

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र निवासी हिमांशु देवरानी की, जिन्होंने गेट-2023 में आल इंडिया लेवल पर 25 वीं रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। 


उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र निवासी हिमांशु देवरानी की, जिन्होंने गेट-2023 में आल इंडिया लेवल पर 25 वीं रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। हिमांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु देवरानी वर्तमान में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक कम्प्यूटर साईंस के छात्र हैं। उन्होंने गेट की परीक्षा कम्प्यूटर साईंस एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण कर ली है। बताया गया है कि बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हिमांशु ने इस परीक्षा में 83.33 अंक प्राप्त किए हैं। एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं। हिमांशु ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही प्रतिष्ठित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी को दिया है।

Post a Comment

0 Comments