उत्तराखंड पुलिस का जवान रातों - रात बना करोड़पति, ड्रीम 11 में जीते एक करोड़

राज्य के युवाओं का ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है। फेंटेसी लीग ड्रीम 11 ने एक बार फिर उत्तराखण्ड के एक और युवा को मालामाल कर दिया है।



उत्तराखंड: राज्य के युवाओं का ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है। फेंटेसी लीग ड्रीम 11 ने एक बार फिर उत्तराखण्ड के एक और युवा को मालामाल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले (Udham singh Nagar Police) के पुलभट्टा थाने में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) के जवान प्रवीण कुमार ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। वह उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर वाहन चालक कार्यरत हैं। एकाएक करोड़पति बनने की इस खबर से जहां उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है वहीं उनको बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

पुलिस कर्मी प्रवीण ने ड्रीम 11 पर अपनी यह टीम बुधवार को हुए बांग्लादेश और आयरलैंड के मैच की बनाई थी। बता दें कि इस मैच में जहां बांग्लादेश ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी वहीं प्रवीण ने भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए नंबर वन की रैंक हासिल की। ड्रीम 11 पर बनाई उनकी टीम को जहां 1127.5 प्वाइंट प्राप्त हुए वहीं उन्हें करोड़पति बनने का संदेश भी प्राप्त हो गया है। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी टीम में साकिब अल हसन को कप्तान एवं विकेटकीपर एल दास को उपकप्तान बनाया था। 




Post a Comment

0 Comments